सिंगिंग रिऐलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के आने वाले वीकेंड एपिसोड में किशोर कुमार (Kishore Kumar) के 100 बेहतरीन गाने पेश किए जाएंगे. लेजंडरी सिंगर किशोर कुमार को एक ट्रिब्यूट दिया जाएगा और इस मौके पर उनके बेटे और मशहूर सिंगर अमित कुमार (Amit Kumar) भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे.
इस दौरान शो में जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने दावा किया है कि उनके पास किशोर कुमार (Kishore Kumar) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के ऐसे गाने हैं, जो अभी तक रिलीज नहीं हुए हैं.
रेशमिया ने आगे कहा कि, 'वे गाने मैं जरूर रिलीज करना चाहूंगा, क्योंकि वह मेरे डैडी का कंपोजिशन है.