ऑफिस में हवा की क्वालिटी भी आपके कार्यक्षमता पर असर डाल सकती है. किसी कर्मचारी के ऑफिस में काम करने क्षमता का प्रभावित करने वाली चीज़ों में ये एक ऐसा फैक्टर है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा है.
जी हां, Harvard T.H. Chan School of Public Health के रिसर्चर्स का कहना है कि ऑफिस स्पेस के अंदर हवा की क्वालिटी कर्मचारियों के कार्यक्षमता को बहुत अधिक प्रभावित कर सकती है. रिएक्शन टाइम से लेकर, किसी चीज़ पर फोकस करने की क्षमता और ओवरऑल प्रोडक्टिविटी तक, ये सभी कुछ हवा की क्वालिटी से प्रभावित हो सकता है.
यह भी देखें: Air Pollution: वायु प्रदूषण की वजह से 9 साल तक कम हो सकती है 40% भारतीयों की ज़िंदगी: रिपोर्ट
करीब एक साल तक 6 देशों के अलग-अलग ऑफिसों में इसको लेकर स्टडी की गई. जिसमें रिसर्चर्स ने PM 2.5 की उच्च सांद्रता यानि हाई कंसंट्रेशन और कम वेंटिलेशन रेट्स को लो रिस्पॉन्स टाइम और कम सटीकता यानि एक्यूरेसी से जुड़ा पाया. इस स्टडी के लिए चीन, भारत, मेक्सिको, थाईलैंड, यूके और यूएस के शहरों में करीब 300 ऑफिस कर्मचारियों का विश्लेषण किया गया.
इतना ही नहीं, स्टडी ने इस बात की भी पुष्टि की कैसे कम वेंटिलेशन दर कार्यक्षमता को नेगेटिव तरीके से प्रभावित करती है. रिसर्चर्स की मानें तो इनडोर एयर वेंटिलेशन ना केवल कोविड-19 जैसे संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकने में बेहद महत्वपूर्ण है बल्कि ये पब्लिक हेल्थ और बिज़नेस स्ट्रेटजी को सुधारने में भी अहम भूमिका निभा सकता है.
और भी देखें: कर रहे हैं वर्क फ्रॉम ऑफिस? अपनी हेल्दी इटिंग हैबिट को इन 5 तरीकों से कीजिए मेनटेन