तमिलनाडु के कून्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे (helicopter crash) में मारे गए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर (Brigadier LS Lidder)को अंतिम विदाई देते वक्त उनकी बेटी आशना की नम आंखों ने पूरे देश का दिल पसीज गया था. अब आशना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है. आप भी सुनिए आशना (Aashna) का दिल को छू जाने वाला संदेश.
ये भी पढ़ें: Brig Lidder की पत्नी ने कहा- जिंदगी बहुत लंबी है जो उनके बिना जीनी है, बेटी ने पापा को बताया अपना हीरो
आशना ने कहा बड़े होते हुए मैंने 7 स्कूल बदले और करीब 17 हजार नए दोस्त बने. लेकिन हम जानते हैं हम अहम नहीं है...देश अहम है. बढ़ती उम्र में हमने हैंडशेक करना नहीं बल्कि सैल्यूट करना सीखा...हेलो बोलना नहीं जयहिंद बोलना सीखा...मैं हमेशा फादर्स-डे मनाऊंगी क्योंकि मेरे पिता ने पिता होने से पहले सैनिक होना चुना. उन्होंने देश को अपने परिवार से पहले चुना. हम उन्हें अगर कुछ दे सकते हैं तो वो है सम्मान और प्यार. )