दिल्ली-NCR की लगातार गिरती एयर क्वालिटी चिंता का सबब बन गया है. जिसके तहत आज इस मुद्दे पर चीफ जस्टिस एन वी रमण समेत सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायधीशों की बेंच सुनवाई करेगी. इस सुनवाई में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के वकील मौजूद रहेंगे. बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली और उससे सटे NCR में वायु प्रदूषण बहुत ही खराब स्तर पर पहुंच गया है. पहले पराली और फिर दीपावली और छठ के मौके पर हुई ताबड़तोड़ आतिशबाजी और इसके साथ ही हवा की गति और दिशा ने दिल्ली को गैस चेंबर में तब्दील कर दिया है.
Indian Railways: रेल यात्रियों को राहत, 1700 ट्रेनें फिर होंगी शुरु और कम होगा किराया
SAFAR App के मुताबिक शुक्रवार रात दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 499 दर्ज किया गया. जबकि आज सुबह नोएडा का AQI 750 के पार दर्ज किया गया और आशंका जताई जा रही है कि रविवार को यहा AQI बढ़कर 800 के पार भी जा सकता है.