केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन कम नहीं हो रहा है, शुक्रवार को हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) में किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई. यहां उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) के कार्यक्रम का विरोध करने आए बड़ी संख्या में किसानों की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई. शुरुआत में पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच धक्का-मुक्की चल रही थी, लेकिन मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.
इस बाबत आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो रही है. थोड़ी ही देर में पुलिस ने वॉटर कैनन से किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. बावजूद इसके किसानों ने रास्ते में लगे बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया और आगे बढ़ते रहे. वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने किसानों से शांति बरतने की अपील की.