केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के नमाज वाले बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है. कांग्रेस नेता (Congress Leader) और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Cheif Minister) हरीश रावत (Harish Rawat) ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अधिसूचना दिखाएं, जिसमें कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को नमाज के लिए छुट्टी का आदेश दिया. दरअसल गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर थे. इसी दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: Modi Meet Pope: पीएम मोदी से पोप फ्रांसिस की पहली मुलाकात, स्वीकारा भारत आने का न्यौता
अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पलटवार किया और एक प्रेस कांग्रेस में कहा मैं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अमित शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हूं. मैं अमित शाह पर तर्क-वितर्क में भारी पड़ूंगा. बता दें कि उत्तराखंड अगले साल पांच राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होना है. यही वजह है कि सूबी की सियासत में हलचल तेज है.