अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) स्टारर फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) भी वैसी ही कहानी पर आधारित है जिसपर पिछले साल आई धमाकेदार वेब सीरीज़ (Web Series) 'स्कैम 1992' (Scam 1992) बनाई गई थी. दोनों में ही स्टॉक ट्रे़डर रहे हर्षद मेहता (Harshad Mehta) की कहानी दिखाई गई है. अब जब अभिषेक की 'द बिग बुल' का ट्रेलर आ गया है तो इसकी तुलन हंसल मेहता (Hansal Mehta) की सीरीज़ 'स्कैम 1992' से की जा रही है.
हंसल ने उनकी सीरीज़ को अभिषेक की आने वाली फिल्म से बेहद बढ़िया बताने वाले एक ट्विटर यूज़र को प्यार से समझाने की कोशिश की. मेहता ने कहा कि दोनों को लेकर 'ग़लत' तुलना नहीं होनी चाहिए. उनका मानना है कि 'एक ही कहानी में कई किस्से' हो सकते हैं और इसे दिखाने वाला इसे अलग-अलग अंदाज़ में बयां कर सकता है. मेहता ने कहा कि उनके शो की तरह 'बिग बुल' में भी ढेर सारे टैलेंटेड लोगों ने काम किया है और उन्होंने जितनी मेहनत की है उसके लिए उन्हें प्यार मिलना चाहिए. 'द बिग बुल' 8 अप्रैल को Disney+ Hotstar पर रिलीज़ हो रही है.