पंजाब एपीसोड के बीच कांग्रेस (Congress) के लिए छत्तीसगढ़ भी चिंता का सबब बन गया है. दरअसल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री (Bhupesh Baghel Chief Minister). प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार को ढाई साल पूरे होने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल के बंटवारे की चर्चा है. इसी बीच एक बार फिर एक दर्जन से अधिक विधायक बुधवार को दिल्ली पहुंच गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के करीब 15-16 विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और अलग-अलग जगहों पर ठहरे हुए हैं. खबरें ये भी हैं कि विधायक दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करना चाहते हैं. हालांकि दिल्ली पहुंचे विधायकों का कहना है कि राहुल जी का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है. हम अपने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के माध्यम से राहुल जी से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह अपने दौरे की अवधि को थोड़ा बढ़ा दें.