Gwalior Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नशे में धुत दिल्ली की एक मॉडल ने बीच सड़क पर जमकर तमाशा किया. लड़की इस हद तक नशे में थी कि वो सड़क पर खड़ी होकर आने-जाने वाले यात्रियों को परेशान करने लगी. उसने वहां से गुजर रही सेना की जिप्सी को भी रोक लिया और उसके बोनट पर लात मारने लगी. जिप्सी की हेडलाइट फूटी तो सेना का जवान गाड़ी से उतरा और लड़की को समझाने की कोशिश की लेकिन लड़की ने फौजी को ही धक्का दे दिया.
इसके बाद कुछ ही मिनट में तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई. हालांकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह सेना की जिप्सी को रास्ता दिलवाया.
इन मैडम का ये पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. आरोप है कि वीडियो बनाते देख वो और भी ज्यादा भड़क रही थी और लोगों को गाली दे रही थी. फिर महिला पुलिस को बुलाया गया तब जाकर इन्हें हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी में गार्ड्स ने फ्लैट ऑनर को डंडे से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार