Gurugram ShootoutL: हरियाणा के गुरूग्राम में अपरधियों के हौसले कितने बुलंद हैं या लोगों में कानून का कितना खौफ है, इसकी बानगी दिवाली की रात देखने को मिली. त्यौहार वाले दिन ही आपसी रंजिश का खूनी खेल खेला गया.
यहां के मानेसर इलाके के गांव कासन में हथियार बंद बदमाशों ने पूजा कर रहे पूर्व सरपंच के परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस गोलीकांड में एक 8 साल के बच्चे समेत 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि एक 21 साल के लड़के की गोली लगने से मौत हो गई. घायलों में से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, पुलिस (Haryana Police) हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों का कहना है कि, ये हमला रिंकू नाम के युवक ने कराया है. उसके परिवार की पूर्व सरपंच से पुरानी रंजिश चली आ रही है. उन्होंने बताया कि, साल 2007 में होली के दिन रिंकू के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने के लिए रिंकू ने उनके परिवार पर ये हमला किया है.