मंगलवार को कश्मीर में गुपकार गठबंधन(Gupkar Alliance) के नेताओं की बड़ी बैठक है. इस बैठक में गुपकार गठबंधन की आगे की रणनीति और पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) के साथ हुई बैठक पर चर्चा की जाएगी. गुपकार गठबंधन में कश्मीर(Jammu and Kshmir News) की 6 मुख्यधारा की पार्टियां शामिल हैं. ये बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला के घर पर होगी. प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के साथ हुई 24 जून की बैठक को सकारात्मक कदम बताया और कहा कि अगर परिसीमन के बाद राज्य में चुनाव होते हैं तो सभी दल इसमें हिस्सा लेंगे. वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पहले ही ये ऐलान कर चुकी हैं कि जबतक जम्मू-कश्मीर फिर एक बार पूर्ण राज्य नहीं बन जाता तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेंगी.