गुजरात (Gujarat) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. ख़बर है कि भूपेंद्र कैबिनेट में फिलहाल दस मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक नई कैबिनेट में कई पुराने और दिग्गज मंत्रियों का पत्ता कट सकता है और नए चेहरों को जगह मिल सकता है.
ये भी पढ़ें । UP और मणिपुर में JDU बढ़ाएगी BJP की मुश्किलें! हिस्सेदारी नहीं मिलने पर अकेले लड़ेगी चुनाव
नए मंत्रिमंडल में नितिन पटेल को शामिल किया जाएगा या नहीं यह साफ नहीं हो पाया है. मंगलवार को कई दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल मिलकर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के मुताबिक नए मंत्रियों के नाम पर सोच विचार जारी है. दरअसल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. कैबिनेट में हर वर्ग और समुदाय को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश होगी.