पीएम मोदी (PM Modi) क्लाइमेट चेंज़ (Climate Change) को लेकर यूएन के कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज़ यानि कॉप 26 (COP-26) में शामिल होने के लिए ग्लासगो पहुंच चुके हैं. होटल पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. लोगों में भारी उत्सुकता देखने को मिली. लोग 'मोदी है भारत का गहना' गीत गाते हुए भी दिखे. पीएम ने वहां मौजूद एक बच्चे से भी बातचीत की. PM यहां दो नवंबर तक रहेंगे. जहां ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी मुलाकात करेंगे.
पीटीआई की मुताबिक, पीएम स्कॉटलैंड (Scottland) में मौजूद कम्युनिटी लीडर्स और इंडोलॉजिस्ट संग के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे कॉप 26 के शिखर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. जहां वे भारत की तरफ से क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर अहम बयान देंगे. बैठक में अलावा, क्लाइमेट चेंज़ का मुकाबला करने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी.
Modi Meet Pope: पीएम मोदी से पोप फ्रांसिस की पहली मुलाकात, स्वीकारा भारत आने का न्यौता
इसके बाद पीएम मोदी ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. सोमवार को ही पीएम एक विशेष वीवीआईपी स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे. जहां प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी के भी शामिल होने की संभावना है.