एक इंटरव्यू के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 23 दिन से चल रहे आंदोलन को केंद्र सरकार नए साल तक समाप्त कर लेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने भले ही सरकार से बातचीत करना बंद कर दिया है लेकिन फिर भी केंद्र सरकार किसानों से नियमित बात कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की हर वाजिब चिंताओं का समाधान तलाशने और उनकी हितों को लेकर प्रतिबद्ध है. कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को हम मना लेंगे.