Income Tax Department के नए शुरू किए गए ई-फाइलिंग पोर्टल (e-filing Portal) में लगातार आ रही समस्याओं को लेकर वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने सख्त रुख अपना लिया है. मंत्रालय ने इतवार को, इस पोर्टल को तैयार करने वाली आईटी कंपनी इन्फोसिस के सीईओ व एमडी सलिल पारेख को समन जारी कर दिया जिसमें उन्हें 23 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है.
आयकर विभाग की तरफ से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि पारेख को यह स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया गया है कि ढाई महीने के बाद भी नए ई-फाइलिंग पोर्टल में आ रही समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हुआ है. आपको बता दें कि इनकम टैक्स का ये नया पोर्टल इस साल 7 जून को शुरू किया गया था और इसको विकसित करने में 4241 करोड़ रुपये की लागत आई थी.