सरकार और किसान नेताओं के बीच 11वें दौर की बातचीत दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही है. बैठक में हर बार की तरह केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं. इससे पहले आंदोलनकारी किसानों ने सरकार के उस प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है, जिसमें सरकार ने कहा था कि करीबन डेढ़ साल तक कानूनों को होल्ड पर रख कर एक समिति बनाते हैं जिसमें सरकार और किसान संगठन के लोग शामिल होंगे और ये लोग मिलकर कोई समाधान निकालेंगे. किसानों ने साफ कहा है कि वो अपना आंदोलन तब तक खत्म नहीं करेंगे, जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं ले लेती. वहीं किसान नेताओं ने कहा है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली तो होगी ही. उन्होंने कहा है कि वो इसे शांतिपूर्ण रखने की पूरी कोशिश करेंगे. पूर्व सैनिकों के साथ आंदोलन में शहीद हुए परिवार के लोग इस ट्रैक्टर रैली में खासतौर पर होंगे.