Google भारत में दो प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम कंपनियों में निवेश करने की योजना में है. खबर है कि Google भारती Airtel में निवेश करने की तैयारी में है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक Google पिछले एक साल से भारती एयरटेल के साथ बातचीत कर रहा है. खबर है कि यह बातचीत एडवांस्ड स्टेज पर है और डील बड़ी हो सकती है. बता दें इससे पहले Google ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी Jio में पिछले साल जुलाई में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश की थी.
अगर गूगल और एयरटेल की यह डील आगे बढ़ती है तो नकदी के संकट से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के सुनील मित्तल के लिए यह बहुत बड़ी राहत होगी.
यह भी पढ़ें: Apple के सीईओ Tim Cook की कमाई 75 करोड़ डॉलर, दान में भी दिए करोड़ों