Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने कर्मचारियों को लिखे एक मेल में कहा है कि आगे रास्ता उतना अच्छा नजर नहीं आ रहा जितनी की उम्मीद थी. पिचाई ने लिखा- 'आगे की राह हमारी उम्मीद से कुछ अधिक लंबी और ऊबड़खाबड़ हो सकती है. हालांकि मुझे पूरी उम्मीद है कि मिलकर हम इसे पार कर लेंगे.'
Google ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (work from home) के ऑप्शन को अगले साल 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि अपनी इच्छा से जो एम्प्लॉइज़ इससे पहले ऑफिस आना चाहते हैं वो आ सकते हैं. कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते ये बड़ा फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: अगर आपका EPFO में है PF खाता, तो नए नियमों को जानने में देर न करें !