Sidharth Shukla Funeral: बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में उनके पार्थिव शरीर को पंच तत्वों में विलीन किया गया. ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार हुआ और इस दौरान उनकी मां रीता शुक्ला, उनकी बहनें और शहनाज गिल समेत कई दूसरे बड़े नाम भी मौजूद रहे.
साइन जगत से जुडी हस्तियों के अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे. हाई प्रोफाइल लोगों के अलावा बड़ी संख्या में उनके फैंस भी शामिल हुए. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ज्यादा लोगों अंदर नहीं जाने दिया.
बता दें कि 40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें | पुलिस को मिली Sidharth Shukla की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विसरा जांच से पता चलेगी मौत की वजह