Golden Temple Lighting: गुरु पर्व के खास मौके पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ अमृतसर का स्वर्ण मंदिर. आंखों को सुकून देतीं बेहद खूबसूरत तस्वीरें और कानों में मंद-मंद मिठास घोलते गुरबाणी के शब्द.
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व का उत्साह गुरु नगरी अमृतसर में देखते ही बना. खास लाइटों से श्री हरमंदिर साहिब को सजाया गया.
इस दौरान सिख संगत मत्था टेककर गुरु चरणों में शीश नवाती और अरदास करती नजर आई. गुरु पर्व के खास मौके पर यहां कोरोना नियमों का विशेष पालन भी किया गया.
ये भी पढ़ें| Farm Laws: राहुल ने कहा कि अहंकार का सिर झुका, प्रियंका बोलीं- हार दिखने लगी तो माफी मांगने लगे