प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को तोहफे में दी गई चीजों की नीलामी का समय पूरा हो गया है. ऑनलाइन हुई इस नीलामी में सबसे ज्यादा महंगी बोली टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की ओर से पीएम मोदी को दी गई जैवलिन के लिए लगी. नीरज की ये गोल्डन जैवलिन (golden javelin) 1.5 करोड़ में बिकी है...हालांकि निलामी में सबसे ज्यादा 140 लोगों ने सरदार पटेल की मूर्ति के लिए बोली लगाई. ग्राफिक्स के जरिए जानिए किन चीजों की सबसे ज्यादा बोली लगी.
PM को मिले गिफ्ट्स की नीलामी
17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक लगी 1348 गिफ्ट्स की बोली
नीरज चोपड़ा का गोल्डन जैवलिन 1.5 करोड़ रुपये में बिकी
इस तरह की जैवलिन ऑनलाइन मार्केट में 80 हजार रुपये में उपलब्ध
भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली फेंस के लिए 1.25 करोड़ रुपए की बोली लगी
सुमित अंतिल के जैवलिन के लिए 1.2 करोड़ की बोली लगी
खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले अंगवस्त्र की कीमत 1 करोड़ रुपए लगी
लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग गल्व्स की कीमत 91 लाख रुपए लगी
बता दें कि बीते 16 अगस्त को प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक दल के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया था. जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों से उपहार लिया था और उसे नीलाम करने की अनुमति भी मांगी थी. नीलामी में 1348 स्मृति चिह्न रखे गए थे और इनके लिए 8600 बोलियां लगी हैं. पीएम मोदी के गिफ्ट्स की तीसरी नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चली। नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे योजना (Namami Gange Scheme) के जरिए गंगा सफाई के लिए खर्च होगी। पिछली बार सितंबर 2019 में 2,770 वस्तुओं की नीलामी हुई थी.