बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं. गंभीर ने राम मंदिर के निर्माण में एक करोड़ रूपए चंदे का चेक स्वामी अवधेशानंद को सौंपा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक मंदिर ही नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है और इस शुभ काम में अपना सहयोग दे पाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. इससे एकता और शांति का मार्ग प्रशस्त होगा. इस प्रयास में मेरा और मेरे परिवार की तरफ से एक छोटा सा योगदान दिया गया है. बता दें कि इन दिनों अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में चंदा जमा करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.