भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक संपत्ति बढ़ोतरी में अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर Amazon के सीईओ जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) और Tesla के सीईओ एलन मस्क (Alon Musk) को भी पीछे छोड़ दिया. पोर्ट और फूड से लेकर पावर प्लांट्स तक कई कारोबार करने वाले अडानी की तरफ निवेशकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, जिससे अडानी की झोली में अरबों रुपयों आए. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक साल 2021 के चंद महीनों में ही अडानी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर से बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई.