बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की पत्नी (Shah Rukh Khan's wife) गौरी खान (Gauri Khan) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिसमें वो अपनी 4 सहेलियों के साथ आउटिंग पर नजर आ रही है. गौरी की ये तस्वीरें फैंस को काफ़ी पसंद आ रही हैं.
तस्वीरों को गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो गर्ल-गैंग के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में गौरी के साथ सुजैन खान, एकता कपूर और नीलम कोठारी के साथ एक अन्य महिला भी नजर आ रही हैं. चारों की इन तस्वीरों से जाहिर है सभी ने साथ में मिलकर जमकर मस्ती की और खूबसूरत फोटोशूट करवाया.
तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा- 'अपने दोस्तों सुजैन खान, नीलम कोठारी और शबीना के साथ मजेदार वक्त बिताते हुए. हमारी खास मेहमान एकता कपूर का आने के लिए शुक्रिया.’
ये भी पढ़ें :Happy Birthday Guru Randhawa: कभी पार्टियों में गाना गाते थे रंधावा, आज टॉप सिंगर्स में होती है गिनती