‘पटोला’ से लेकर ‘नाच मेरी रानी तक’ जैसे सुपर हिट गाने गाने वाले सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) 30 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं . इंडियन सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक कम्पोजर गुरु पहले गुरदासपुर में छोटे शोज किया करते थे और फिर उन्होंने दिल्ली में छोटी-छोटी पार्टीज में परफॉर्म करना शुरू कर दिया. गुरु का रियल नाम गुरशरणजोत रंधावा था.
दिल्ली में एमबीए की पढ़ई पूरी करने के बाद गुरु ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में आए सेम गर्ल (Same Girl) से की थी. इस गाने में उनके साथ अर्जुन (Arjun) थे, लेकिन ये गाना ज्यादा चल नहीं पाया.
रैपर बोहेमिया (Bohemia) रंधावा के शुभचिंतक बने गुरु नाम भी उनका ही दिया हुआ है. इसके बाद गुरु रंधावा और बोहेमिया ने बॉलीवुड की एक मशहूर म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर 'पटोला' गाना बनाया. इस गाने ने रातों-रात गुरु रंधावा की जिंदगी और करियर को बदलकर रख दिया. साल 2015 में आया 'पटोला' गाना आज भी लाखों लोगों की पसंद है. उनके इस गाने को बेस्ट पंजाबी सॉन्ग का खिताब भी मिल चुका है.
ये भी पढ़ें : Tokyo Paralympics: भाविना पटेल को अक्षय कुमार और तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई