फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग फिल्म 'बैजू बावरा' (Baiju Bawra) पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है. अब लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
गौरतलब है कि इसके पहले फिल्म के लीड एक्ट्रेस के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हां कर चुकी हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दीपिका डकैत रानी रूपमती (Roopmati) का किरदार निभा सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से ये दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा होंगे. सब कुछ ठीक रहा तो 2022 के मिड में फिल्म फ्लोर पर जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Geeta Basra: हरभजन की पत्नी गीता का छलका दर्द, दो बार झेला मिसकैरेज