नए साल की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने साल के पहले ही दिन गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. ये बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की गई है. 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 17 रुपये तक महंगा हो गया है. राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,332 रुपये से बढ़कर 1,349 रुपये हो गई है. हालांकि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 694 रुपये है. बता दें कि दिसंबर महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी कर 100 रुपये दाम बढ़ाए थे. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई है. हालांकि, बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.