Delhi Police की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी (Kala Jathedi) नाम के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है और उस पर अलग अलग राज्यों की पुलिस की तरफ से सात लाख रुपये का इनाम घोषित था. उसके आतंक का अंदाजा आप यहीं पिछले 10 महीने में काला जठेड़ी गैंग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 25 हत्याओं को अंजाम दिया.
जठेड़ी का नाम तभ भी चर्चा में आया था जब ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उसके साथियों ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) की हत्या की थी. सागर के साथ जब मारपीट हुई उस दौरान काला जठेड़ी का रिश्तेदार सोनू भी घायल हुआ था और इस से नाराज हो कर जठेड़ी ने सुशील कुमार को धमकी भी दी थी.