Ekta Kapoor's Diwali bash: हर साल की तरह इस बार भी निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor ) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे स्टाइलिश दिवाली लुक में नजर आए.
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सलमान खान (Salman Khan) ने भी शिरकत की. एक्टर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो अपनी कार से उतरकर एकता के घर जाते दिख रहे हैं.
'धमाका' के अभिनेता कार्तिक आर्यन भी पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में शिरकत करने वालों में टेलीविजन सेलेब्स सनाया ईरानी, मोहित सहगल और रिद्धि डोगरा भी थे. मौनी रॉय (Mouni Roy), हिना खान से लेकर करिश्मा तन्ना तक सभी हस्तियां पार्टी में पहुंचीं. करिश्मा पिंक कलर के मिरर वर्क लहंगे में महफिल लूट रही थीं. वहीं हिना खान का ग्लैमरस ब्लू लंहगा पूरे टाइम पैपराजी का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहा. मौनी रॉय का लाइट पिंक लहंगा भी हमेशा की तरह उन पर जच रहा था.
ये भी देखें : Happy Deepawali 2021: Amitabh Bachchan से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, सेलेब्स ने दी फैंस को शुभकामनाएं