आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी'... अजय देवगन, आलिया भट्ट और राम चरन स्टारर 'RRR' ... और जॉन अब्राहम स्टारर 'अटैक' जैसी बड़ी फिल्में OTT पर या फिर डिजिटली रिलीज नहीं होंगी. ये साफ किया है पेन स्टूडियोज ने जिसके बैनर तले ये फिल्में आ रही हैं.
पेन स्टूडियोज के चेयरमैन जयंतीलाल गड़ा ने एक बयान जारी कर इन फिल्मों के डिजिटल रिलीज की खबरों को गलत बताया है. पेन स्टूडियोज ने अपने बयान में कहा है - 'हम बताना चाहते हैं कि गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR और अटैक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. इन फिल्मों के थिएटर से पहले OTT प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज होंने की खबरें गलत हैं. ये बड़ी और भव्य फिल्में बड़े पर्दों के लिए बनाई गई हैं और सिनेमाघरों में ही रिलीज होंगी.'
बता दें कि आलिया भट्ट स्टार 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है, हालांकि अभी इसकी रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. फिल्म 'RRR' 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है.