मशहूर शो फ्रेंड्स: द रीयूनियन एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयारा है. शो के टीजर के बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर में एक बार फिर शो के सभी मुख्य छह कलाकार जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston), कर्टेनी कॉक्स (Courtney Cox), लिज़ा कुड्रो (Lisa Kudrow), मैट लीब्लांक (Matt LeBlanc), मैथ्यू पेरी (Matthew Perry)और डेविड श्विमर (, David Schwimmer) नजर आ रहे हैं.
दोस्तों के इस गैंग के अलावा शो में डेविड बेकहम, जस्टिन बीबर, बीटीएस, जेम्स कॉर्डन, लेडी गागा, इलियट गोल्ड, किट हैरिंगटन, लैरी हैंकिन, मिंडी कलिंग, जेम्स माइकल टायलर और मलाला यूसुफजई जैसे कई मेहमान भी शामिल होंगे. इस शो का प्रीमियर एचबीओ अमेरिका में मैक्स (HBO Max) पर 27 मई को किया जाएगा. हाल ही में शो का टीजर भी रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.