कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरिद्वार में कोरोना से संक्रमित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज (Mahant Narendra Giri Maharaj) से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया और संक्रमित महंत को माला पहनाई और शॉल ओढ़ाया. जाहिर है ऐसा करके अखिलेश यादव ने खुलेआम कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) को तोड़ा. अब हर कोई उनके इस रवैये पर सवाल खड़े कर रहा है.