Ford India: अमेरिका की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Ford अब भारत में गाड़ियां नहीं बनाएगी. कंपनी ने यहां मौजूद अपने दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (manufacturing plant) को बंद करने का फैसला लिया है. सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. कहा जा रहा है कि मुनाफा ना होने की वजह से ये फैसला लिया गया है. हालांकि, फोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी देश में अपनी कुछ कारों को आयात के माध्यम से बेचना जारी रखेगी. साथ ही मौजूदा ग्राहकों को सर्विस देने के लिए कंपनी डीलरों को भी सहायता प्रदान करेगी. जनरल मोटर्स और हार्ले डेविडसन जैसी कंपनियों के बाद फोर्ड तीसरी अमेरिकी कंपनी होगी जो भारत से आपना कारोबार समेट रही है. बता दें कि फोर्ड ने 1990 के दशक में भारत में बिजनेस की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: DMRC के खिलाफ अनिल अंबानी केस जीते, SC ने 4600 करोड़ रुपये देने का दिया आदेश