हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पहली बार किंग कोबरा (Ophiophagus Hannah) देखा गया है. ये जानकारी राज्य के वन और वन्यजीव विभाग ने दी है. हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की शिवालिक पहाड़ियों में शायद पहली बार किंग कोबरा (King Cobra) देखा गया. एलैपिड एंडेमिक, पूर्व एशिया में पाया जाने वाला ये कोबरा पिछले सप्ताह कोलार जंगल से सटे गिरिनगर के पास देखा गया था. कोई इस किंग कोबरा को 5 मीटर का बता रहा है तो कोई इसे खतरनाक कह रहा है. लोग उत्सुक हैं कि आखिर यह आया कहां से और पहाड़ पर क्यों चढ़ रहा है.
आपको बता दें कि किंग कोबरा मुख्य रूप से अन्य सांपों का शिकार करता है और कभी-कभी छिपकलियों का भी शिकार करता है. किंग कोबरा बहुत ही जहरीला सांप होता है. किंग कोबरा आसानी से देखने को नहीं मिलते हैं. ये अधिकतर मौकों पर इंसान से टकराने से डरता है.