भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कीवी टीम के 9 विकेट निकाल लिए थे, लेकिन एजाज पटेल और रचिन रविंद्र की जोड़ी भारत और जीत के बीच चट्टान की तरह खड़ी रही और कीवी टीम की हार को टालने में सफल रही. भारत से मिले 284 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए.
कीवी बल्लेबाजों ने पांचवें दिन की पिच पर बेहतरीन बैटिंग की और लंच तक भारतीय गेंदबाजों को एक विकेट तक हासिल नहीं करने दिया. लाथम और सोमरविले ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी निभाई और लगभग 32 ओवर तक बैटिंग की. इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने मैच का रुख पलटा और एक के बाद एक विकेट चटकाना शुरू किया.
अय्यर के दमदार प्रदर्शन ने बढ़ाई टीम की मुश्किलें, दूसरे टेस्ट में कौन बनाएगा विराट कोहली के लिए जगह
79 रनों पर दूसरा विकेट गंवाने वाली कीवी टीम ने अपने अगले सात विकेट 76 रन बनाकर गंवाए. 9 विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की जीत पक्की सी लग रही थी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के रण में पहली बार उतरे रचिन रविंद्र और एजाज ऐसे खूंटा गाड़कर क्रीज पर खड़े हुए कि कप्तान रहाणे का हर दांव फेल हो गया. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 296 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी. डेब्यू मुकाबले में शतक और अर्धशतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.