देश में अब जल्द ही क्रिप्टोकरंसी ( cryptocurrency bill) से जुड़े बिल पर मुहर लग सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा विधेयक तैयार है बस कैबिनेट की मंजूरी (Cabinet nod) का इंतजार है. डिजिटल करंसी (Digital Currency) से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करने के लिए आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता में गठित पैनल ने अपनी रिपोर्ट पहले ही जमा कर दी है.
रिपोर्ट में सिफारिश की गयी है कि भारत में सरकार द्वारा जारी किसी भी डिजिटल मुद्रा को छोड़कर, अन्य सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित कर दिया जाए. इस बीच, इस साल के अंत तक रिजर्व बैंक का CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी) लॉन्च होगा. आरबीआई के मुताबिक, इसकी तारीख के बारे में बताना तो मुश्किल होगा, लेकिन बहुत जल्द हम एक मॉडल पर फैसला जरूर लेंगे.