उम्र तो महज एक संख्या है...83 साल के जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला और 78 साल के पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का मस्ती में जमकर झूमता तो यही बताता है. दोनों दिग्गज नेताओं के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो कैप्टन की पोती सहरइंदर कौर की शादी का है जो बीते सप्ताह नई दिल्ली में हुई थी. इसी शादी में बॉलीवुड के फिल्मी गानों पर दोनों डांस करते दिख रहे हैं. पहले तो फारूक अब्दुल्ला ने थिरकना शुरू किया फिर उन्होंने ही कैप्टन अमरिंदर को भी फ्लोर पर खींच लिया. इसे लेकर सोशल मीडिया ढेरों मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.