कश्मीर में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. जिला विकास परिषद यानी डीडीसी के चुनावों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस गुपकार समझौते का हिस्सा है और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब्दुल्ला का ये बयान तब आया है जब कांग्रेस ने डीडीसी के चुनावों में अपने कैंडिडेट उतारने का फैसला किया था. फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष जीए मीर ने उनसे मुलाकात कर साथ चुनाव लड़ने की बात कही है. हालांकि कांग्रेस ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर की 7 पार्टियों ने मिलकर डीडीसी के चुनाव साथ लड़ने की बात कही थी और ये सभी दल धारा 370 को फिर से बहाल करने के लिए बने गुपकार समझौते का हिस्सा हैं.