26 जनवरी को अगर आप बस से दूसरे राज्य में सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. किसानों की ट्रैक्टर रैली के चलते दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बसें नहीं चलेंगी. आनंद विहार बस अड्डे से चलने वाली अंतर्राज्यीय बसें सराय काले खां से चलेंगी. दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने ये जानकारी दी है. राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को ही आंदोलनरत किसानों ने भी बड़े स्तर पर ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है, इसमें शामिल होने के लिए कई राज्यों से किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. करीब 170 किमी लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.