कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. सोमवार को करीब एक दर्जन किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जब इनके 24 घंटे पूरे होंगे तो मंगलवार को दूसरे किसान नेता अपनी हड़ताल शुरू कर देंगे. किसानों ने ऐलान किया है कि ये प्रक्रिया हर रोज रोटेशन के आधार पर चलेगी. वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने किसानों से दोबारा मीटिंग रखने का दिन और समय तय करने के लिए लिखित प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव पर किसान संगठन फैसला करेंगे कि किस दिन कितने बजे सरकार के पास जाना है.