फिल्म 'दिल चाहता है' के 20 साल पूरे होने के अवसर पर, फरहान अख्तर ने एक वीडियो के साथ घोषणा की. फरहान जल्द ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ फिल्म 'जी ले ज़रा' बनाने जा रहे हैं. ये फिल्म भी रोड ट्रिप पर बेस्ड होगी.'
फरहान ने एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्या किसी ने रोड ट्रिप कहा? निर्देशक के रूप में अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए रोमांचित हूं और इसे करने के लिए दिल चाहता है के 20 साल से बेहतर दिन क्या हो सकता है. #JeeLeZaraa @priyankachopra #KatrinaKaif @aliaa08 के साथ 2022 में फिल्मांकन शुरू होगा .'
ये भी पढ़ें: Juhi Chawla 5G case: एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कितना खतरनाक है 5जी रेडिएशन