मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने शेयर मार्केट में एक नया रिकॉर्ड बनाया. पहली बार कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर ($1 Trillion) के पार पहुंच गया. Apple, Microsoft, Amazon और Google के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली अमेरिका की 5वीं कंपनी बन कर उभरी है.
फेसबुक के खिलाफ एंटीट्रस्ट शिकायत खारिज होने के बाद सोमवार को कंपनी का शेयर 4.2 फीसदी उछलकर 355.64 डॉलर पर पहुंच गया. बता दें, फेसबुक की सारी कमाई पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों से होती है जो फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स को दिखाए जाते हैं.