TikTok जैसे Instagram के फीचर Reels को अब फेसबुक पर भी यूज किया जा सकेगा. फेसबुक से Reels क्रिएट भी किए जा सकेंगे और देखे भी जाएंगे. इस फीचर को अभी काफी लिमिटेड रखा जा रहा है. कुछ फेमस रील्स क्रिएटर्स के पास ही Instagram Reels को फेसबुक पर भी शेयर करने का ऑप्शन रहेगा. ये क्रिएटर्स सेलेक्ट कर पाएंगें कि उनका रील्स फेसबुक पर भी शेयर होगा या नहीं. बता दें TikTok बंद होने के बाद Facebook ने हाल में ही भारत में Insta Reels को लॉन्च किया था.