Diwali Fimls: इस बार दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' से लेकर राजकुमार राव की 'हम दो हमारे दो' समेत कई फिल्में सिनेमाघरों और OTT पर दस्तक देंगी. आइये जानते हैं कि कौन सी फिल्म कहां और कब होगी रिलीज.
Sooryavanshi
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi ) का. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार Anti-Terrorism Squad के चीफ DCP वीर का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनके अपोजिट जहां कैटरीना लीड रोल में हैं वहीं जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), गुलशन ग्रोवर( Gulshan Grover), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) और जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi)भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कैमियो करेंगे. दिवाली पर आप इस फिल्म के लुत्फ उठा सकते हैं.
NO MEANS NO
दिवाली पर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) डबल धमाका करने वाले हैं. जहां वो सूर्यवंशी में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे वहीं, दिवाली से अगले दिन यानी 5 नवंबर को उनकी फिल्म 'नो मीन्स नो' (NO MEANS NO) भी रिलीज होगी. भारत और पोलैंड के साझा प्रयास से बनी युवा सनसनी ध्रुव वर्मा की फिल्म 'नो मीन्स नो' पोलैंड कr हसीन वादियों में फिल्माई गई है. ये फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल नए विषय स्कीइंग स्पोर्ट्स की रोमांचक कहानी पर आधारित थ्रिलर है.
MEENAKSHI SUNDARESHWAR
इस दिवाली तैयार हो जाइये एक क्यूट और कॉमेडी फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' को देखने के लिए. एक्टर अभिमन्यु दसानी ( Abhimanyu Dassani) 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के साथ डिजिटल डेब्यू करने को तैयार हैं. करण जौहर की इस फिल्म में अभिमन्यु के साथ सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) लीड रोल में हैं. फिल्म तमिलनाडु के मदुरई की पृष्ठभूमि में बनी एक रोमांटिक-कॉमेडी है. इस फिल्म के जरिए एक अनोखी और प्यारी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी. विवेक सोनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप ओटीटी पर देख सकते हैं. फिल्म दिवाली के मौके पर ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) 5 नवंबर को रिलीज होगी.
HUM DO HAMARE DO
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म हम दो हमारे दो (Hum Do Hamare Do) दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को अभिषेक जैन ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने किया है. फिल्म में राजकुमार और कृति के साथ परेश रावल, रत्ना पाठकर शाह, अपारशक्ति खुराना, मनुऋषि चड्ढा और प्राची शाह अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. हम दो हमारे दो 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
Aafat-e-Ishq
ज़ी5 (Zee 5) पर 29 अक्टूबर को आफ़त-ए-इश्क़ (Aafat-e-Ishq) रिलीज होगी, इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत नट्टोजी ने किया है. यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नेहा शर्मा लीड रोल में हैं, जबकि दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
Dybbuk- The Curse Is Real
अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और निकिता दत्ता की हॉरर-थ्रिलर ‘डिबुक: द कर्स इज रियल’ (Dybbuk: The Curse is Real) 29 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी कपल सैम और माही के इर्द गिर्द घूमती है. भूल से माही यानी निकिता एक डिबुक बॉक्स खोल देती है और उसमें से बुरी आत्माएं आज़ाद हो जाती हैं. इसके बाद ख़ौफ़नाक और डरावना खेल शुरू होता है.
ये भी देखें: Raveena Tandon ने बताया उनकी और सलमान की होती थी खूब लड़ाई, साथ काम करने से कर दिया था इंकार