दुनिया के सबसे रईस उद्योगपति एलन मस्क भारत में अपनी इंटरनेट सेवा शुरू करने की योजना बना रहे हैं. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कंपनी स्टारलिंक भारत में अपने पार्टनर को शॉर्टलिस्ट करने में जुटी है. रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और भारतनेट कंपनियों पर नजर बनाए हुए हैं.
माना जा रहा है कि कंपनी ग्रामीण इलाकों में ब्रॉड बैंड सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. भारत में कंपनी के कंट्री डायरेक्टर संजय भार्गव ने बताया कि नीति आयोग से फेज 1 के 12 जिलों की पहचान के बाद सर्विस प्रोवाइडर को फाइनलाइज किया जाएगा. मालूम हो कि स्टारलिंक सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस मुहैया कराती है.