2022 Electric Two Wheelers: भारत में अगले साल टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का जलवा जलाल रहेगा. 2022 में कौन से धांसू दोपहिया वाहन लॉन्च होंगे? आइए देखते हैं-
Harley-Davidson LiveWire
संभावित कीमत- 20 लाख रु से ज्यादा
Okinawa Oki100 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक
कीमत 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक
EeVe Tesero
कीमत 1 लाख से लेकर 1.3 लाख रुपये तक
Ultraviolette F77
कीमत 3.5 लाख रुपये तक जा सकती है
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ-साथ अगले साल कई इलेक्ट्रिक बाइक्स भी इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकती हैं. कार एंड बाइक की रिपोर्ट की मानें तो अगले साल-
TVS Zeppelin Electric Cruiser
संभावित कीमत 2 लाख से लेकर 3.2 लाख रुपये तक
Evolet Hawk
संभावित कीमत 1 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपये तक
अगले साल हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च होने वाला है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये हो सकती है. तो आपको कौन सा टू व्हीलर पसंद आया.
ये भी पढ़ें| Twitter ने किया बड़ा बदलाव, बिना अनुमति नहीं कर सकेंगे किसी की तस्वीर और वीडियो शेयर