महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ED ने देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत FIR दर्ज की है. पिछले महीने CBI ने देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज की थी जिसे आधार बनाते हुए अब ED ने मुकदमा दायर किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में देशमुख को जल्द ही पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. इससे पहले बॉम्बे HC ने भ्रष्टाचार के मामले में CBI की FIR को चुनौती देनेवाली देशमुख की याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही ये निर्देश दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके केस की तात्कालिकता के आधार पर हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच को ट्रांसफर किया जाएगा.
दरअसल, अनिल देशमुख पर आरोप है कि उन्होंने ही मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे को हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था. हालांकि, देशमुख ने इन आरोपों से इनकार किया है. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.