ED ने यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा और उनके बेटे संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मनी लॉंड्रिग केस में गिरफ्तार किया है.इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने रियल स्टेट कंपनी कार्नौस्टी मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के राजेश मलिक की भी गिरफ्तारी की है. अब इन तीनों मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.आरोप है कि इन्होंने खरीददारों के पैसे का गबन किया और उस पैसे को रियल एस्टेट में लगाया था.
हाल ही में ईटी ने नोएडा में इनकी संपत्ति को भी अटैच किया था. यूनिटेक के पूर्व मालिक संजय चंद्रा और उनके भाई मुंबई जेल में पहले से ही बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल से मुंबई जेल शिफ्ट किया गया. इससे पहले ईडी ने गुरुवार को कहा था कि इस मामले में अब तक 7,638 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का पता चला है, जिसमें एजेंसी ने अब तक 672.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.