चुनाव आयोग ने अप्रैल-मई में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आयोग ने अपने सभी कर्माचारियों और अधिकारियों की 100 फीसदी उपस्थिति का आदेश दिया है. यानी उन सभी लोगों को ऑफिस आने को कहा गया है जो कोराना के चलते घर से काम कर रहे थे. News 18 के मुताबिक सर्कुलर में कहा गया है कि 5 राज्यों में चुनाव को देखते हुए सभी स्टाफ 11 जनवरी से ऑफिस आना शुरू कर दें. चुनाव से जुड़े कई अहम काम को तुरंत खत्म करना है. सिर्फ कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वालों को छूट होगी, लेकिन ऐसे लोगों को इसकी सूचना आयोग को तुरंत देनी होगी.