कोरोना संकट को देखते हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने खास गाइडलाइंस तैयार की है. मतगणना केंद्रों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के पास आरटी-पीसीआर कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण रिपोर्ट होना जरूरी है. रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उन्हें काउंटिंग सेंटर में आने दिया जाएगा. मतगणना करने वालों के बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जाएगी कि दो मतगणना एजेंटों के बीच, एक एजेंट PPE किट में हो. साथ ही ग्लव्स, मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड भी मतगणा से जुड़े लोगों और सुरक्षा कर्मियों को मुहैया कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि मतगणना केंद्र के बाहर लोगों का हुजूम नहीं जुटेगा. बता दें कि असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में 2 मई को मतगणना होगी.